नई दिल्ली : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) कांग्रेस पर तमतमा गई है। पार्टी ने इसके पीछे तीन वजहें गिनाते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। कांग्रेस नेतृत्व से सफाई और अजय माकन पर 24 घंटे में ऐक्शन की डिमांड करते हुए 'आप' ने कहा है कि ऐसा नहीं हुआ तो ‘इंडिया’ गठबंधन के दूसरे घटक दलों से बात की जाएगी और कांग्रेस को बाहर करने की मांग की जाएगी।
'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी का रुख साफ किया और कांग्रेस से इस तरह की नाराजगी की वजहें बताईं। ‘आप’ का आरोप है कि अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा, कांग्रेस ने पार्टी मुखिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई और भाजपा के साथ मिलकर संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से लड़ाया जा रहा है। 'आप' ने कांग्रेस पर अपमान का आरोप लगाकर कहा कि अब हद पार हो चुकी है।
संजय सिंह ने सबसे पहले अजय माकन के बयानों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'अजय माकन भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, भाजपा के कहने पर बयान देते हैं। कल उन्होंने सारी हदें पार करके देश के लोकप्रिय नेता, दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता, जो हमारी पार्टी के अगुआ हैं, उन्हें एंटीनेशनल कहा। केजरीवाल अगर एंटीनेशनल है तो वह दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, पानी, रोजगार का इंतजाम कैसे कर रहे हैं। आज तक अजय माकन ने भाजपा के किसी नेता को एंटी नेशनल नहीं कहा। यह किस प्रकार का बयान है।' उन्होंने 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा, 'माकन के खिलाफ कार्रवाई करें वरना हम दूसरे घटक दलों से मांग करेंगे कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करे।'
राज्यसभा सांसद ने अरविंद केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ पुलिस को दी गई शिकायत को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कल एफआईआर दर्ज करा रहे हैं अरविंद केजरीवाल के खिलाफ। अरविंद केजरीवाल वह शख्स हैं जिन्होंने दिल्ली और चंडीगढ़ में कांग्रेस के लिए प्रचार किया। आम आदमी पार्टी लगातार संसद में कांग्रेस के साथ खड़ी रही और आप एफआईआर करा रही है यूथ कांग्रेस। आज तक भाजपा के खिलाफ कभी एफआईआर नहीं कराई। संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में 'आप' ने कांग्रेस के खिलाफ एक शब्द नहीं बोला।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने संजय सिंह के बयानों को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस के बयानों से, कांग्रेस के ऐक्शन से यह साफ हो गया है कि दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा से साठगांठ कर ली है। उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवार संदीप दीक्षित और मनीष सिसोदिया के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी फरहाद सूरी का जिक्र करते हुए दावा किया कि उन्हें भाजपा चुनाव का खर्च दे रही है। उन्होंने कहा कि सूत्रों ने उन्हें यह जानकारी दी है।
कांग्रेस का श्वेतपत्र
इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के काले कारनामों पर श्वेतपत्र लाया था. श्वेतपत्र में कहा गया है कि अपराध, अपहरण, महिला अत्याचार में दिल्ली नंबर 1 है. 99 प्रतिशत महिला और बाल अपराध के मामले लंबित हैं.
पंजाब में गैंगस्टर राज, ड्रग्स के जाल से दिल्ली प्रभावित है. कांग्रेस का दावा है कि प्रदूषण से 3 लाख लोगों की मौत हुई है. आप ने 100 करोड़ की रिश्वत से गोवा का चुनाव लड़ा.