Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अटल जी का जीवन सादगी, समर्पण और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है: मंत्री बघेल

 रायपुर : खाद्य मंत्री दयालदास बघेल बुधवार को भारत रत्न एवं छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर नांदघाट के ग्राम टेमरी पहुंचे। उन्होंने अटल चौक में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. वाजपेयी जी केवल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि जीते-जागते राष्ट्रपुरुष थे।


मंत्री बघेल ने अपने संबोधन में कहा, अटल जी का जीवन सादगी, समर्पण और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है। वे केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल में बसे एक विचार थे। उनका योगदान हमारे देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए अतुलनीय है। छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है, और इसके लिए प्रदेशवासी सदैव उनके आभारी रहेंगे।

मंत्री श्री बघेल ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन के निर्देशन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों और विकासखंड मुख्यालयों में इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में स्व. वाजपेयी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार-विमर्श किया गया।

बघेल ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व और विचारधारा सदैव देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी। उनके आदर्श हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने और समाज कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देती हैं। उनकी स्मृति सदैव हमारे साथ रहेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारी,कर्मचारी,जनप्रतिनिधि,नागरिकों को सुशासन की शपथ दिलायी । इस अवसर पर एसडीएम नवागढ़ मुकेश गौड़, सरपंच श्रीमती शारदा साहू सहित जनप्रतिनिधि सर्वश्री कमल साहू, लाला यदु, राकेश गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.