Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गोईंदा में किसानो को दिया नैनो यूरिया, डीपी की जानकारी

 आरंग। गुरुवार को मॉडल नैनो ग्राम परियोजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत गोईंदा में किसान दिवस मनाया गया। जिसमें किसानों को खेत में ले जाकर नैनो यूरिया व डीएपी के उपयोग तथा उनसे होने वाले लाभ को प्रत्यक्ष रूप से बताया, दिखाया गया।इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक डॉक्टर एस के सिंग ने किसानों को संबोधित करते हुए नैनो डीएपी, यूरिया के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जल में विलय उर्वरकों के बारे में भी जानकारी दिया।


उप महाप्रबंधक राजेश गोले ने नैनो डीएपी से बीज उपचार का प्रदर्शन दिखाते हुए बीज उपचार व उनके लाभ से किसानों को अवगत कराया। साथ ही एनपी कंसोटिया,बायो डी कंपोजर व सागरिका के उपयोग व लाभ के बारे में भी जानकारी दिये। पुष्पा यादव ने ड्रोन से दवाई खाद छिड़काव करने संबंधी जानकारी दी।


सरपंच संतोष साहू ने किसानों को इफको के उत्पादो के उपयोग हेतु प्रेरित किया। इफको एस एफ ए देवी दयाल यादव ने किसानों को नैनो यूरिया व डीएपी पर दुर्घटना बीमा के लाभ के बारे में बताया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व किसानों की उपस्थिति रही । 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.