रायपुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पाइल्स की बीमारी के लिए मेडिकल स्टोर संचालक से इंजेक्शन लगवाना शिक्षिका को काफी महंगा पड़ा। इंजेक्शन लगने के बाद शिक्षिका को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। पाइल्स की बीमारी के लिए मेडिकल स्टोर में पहुंचकर शिक्षिका ने मेडिकल स्टोर संचालक को अपनी समस्या के बारे में बताया था। मेडिकल स्टोर संचालक ने अपने पास इंजेक्शन होने और इसे लगाने से पाइल्स पूरी तरह ठीक होने की बात कही। शिक्षिका ने इंजेक्शन लगवा लिया, थोड़ी देर बाद महिला की तबियत बिगड़ी और वो बेहोश हो गई। ईलाज के लिए अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही शिक्षिका ने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच भी जारी है। एसडीएम आनंद राम नेताम ने मीडिया को इस संबंध में बताया कि मृतका के परिजनों के द्वारा मेडिकल दुकान संचालक अशोक विश्वास पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई थी। मामले की प्राथमिक जांच के बाद मेडिकल दुकान को सील कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई हेतु जांच प्रतिवेदन उच्च कार्यालय भेजा जाएगा।