Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लभराखुर्द में बनेगा श्री श्रीराधा कृष्ण मंदिर, विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने किया भूमिपूजन

 महासमुंद । अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावना अमृत संघ के द्वारा ग्राम लभराखुर्द में बनाए जाने वाले श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर के लिए गुरुवार को क्षेत्र के विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने उपस्थित अतिथि महेश चंद्राकार, दानेश्वर सिन्हा, राजेंद्र सेन, ग्राम लभराखुर्द की सरपंच चित्र तांडी, पंच एवं समस्त ग्रामवासियों के साथ मिलकर भूमि पूजन किया। जहां पर आगामी दिवसों में श्री श्री राधा कृष्ण का एक मंदिर तैयार होना है। सभी ग्रामवासी क्षेत्रवासियों ने सहयोग करके इस्कॉन के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया।


अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावना अमृत संघ इस्कॉन के छत्तीसगढ़ यूथ फोरम के डायरेक्टर तमाल कृष्ण दास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा और इस्कॉन काउंसिल मेंबर तरुणी सेन से अगरबत्ती, धूप, पुष्प, गुलाल, अक्षत अर्पित कर भूमि पूजन करवाया। पूजन के दौरान भूमि सूक्त और मंगलाचरण का पाठ किया गया। भूमि पूजन होने के पश्चात श्रीफल फोड़ा गया और आगामी दिवस में यहां पर नींव डालकर नए मंदिर का निर्माण होना है। विधायक श्री सिन्हा ने अपने सुंदर शब्दों में कहा कि आने वाले दिवस में हमसे जो बन सकेगा हम आपके लिए सहयोगी होंगे।यहां केवल पूजन कार्य का नहीं अथवा यह क्षेत्र एक संस्कार का क्षेत्र होगा, शिक्षा का क्षेत्र होगा। अपितु यहां पर हर एक बच्चे से लेकर बूढ़े तक को शिक्षा दी जाएगी।

इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों ने बहुत धूमधाम से इस कार्यक्रम में भाग लिया। हरे कृष्ण हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे के भजन में नृत्य करते हुए भूमि पूजन कार्य को भव्य बनाया। साथ ही कार्तिक मास होने के कारण यहां पर यशोदा दामोदर जी को दीपदान किया गया। समस्त क्षेत्र व ग्रामवासियों द्वारा इस आयोजन में प्रसाद की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में प्रमोद चंद्राकार, देवेंद्र चंद्राकर, प्रभात उपाध्याय, श्यामकुमार दुबे, नरेंद्र नायक, ग्राम कोटवार मोती, इस्कॉन मंदिर के भक्तगणों भक्त वत्सल दास, हिरण्य गर्भ दास, माधवचरण, लव कुश, जय गौर हरि, जय गौरांग, कृष्णराधीका सखी देवी दासी, पूर्णचंद्र, ऋचा, कामना माताजी सहित ग्रामवासी शामिल थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.