Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

साईंस सिटी में छात्रों ने देखा विज्ञान माॅडल, महासमुन्द के छात्रों ने किया साईंस सिटी का एक्सपोजर विजिट

Document Thumbnail

  महासमुन्द । स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा महासमुन्द के मानक ब्यूरो के मानक क्लब के चयनित 25 सदस्य ने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित एक्सपोजर विजिट इंडस्ट्रीज साईंस पार्क का विजिट किया। क्लब के सदस्यों ने साईंस पार्क में विज्ञान से संबधित विभिन्न प्रकार के माॅडल, छत्तीसगढ़ के संसाधनों से संबंधित जानकारी, ब्रम्हांड से संबंधित पिक्चर, थ्री डी शो जरनी टू स्पेस, जल बचाव से संबंधित प्रस्तुतीकरण एवं विज्ञान से संबंधित माॅडल को देखा।


छात्र जो पुस्तक में पढ़ते हैं, उनसे संबंधित माॅडल को देखकर बहुत ही प्रभावित हुए। एक्सपोजर विजिट हेतु मानक ब्यूरो द्वारा बस एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। छात्रों के गाइड शिक्षक के रूप में मितेश शर्मा, विकास यादव, शिवा कोटेश्वरम्मा मेंकला, आकांक्षा भोई ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।


संस्था के प्राचार्य अमी रूफस एवं प्रमोद कुमार कन्नौजे, जी.आर. टांडेकर, ऋतुराज देवांगन ने मानक ब्यूरो के सचिन कुमार एस.पी.ओ.को संस्था के छात्रों को एक्सपोलर विजिट के लिए चयनित करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.