रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी, 72 वर्षीय कमला देवी साहू का रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहीं कमला देवी साहू का परिवार और समर्थक उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंतित थे, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम पाऊवारा (दुर्ग जिले) ले जाया जाएगा, जहाँ दोपहर 2 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कमला देवी साहू के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। ताम्रध्वज साहू के करीबी और पार्टी कार्यकर्ता इस दुखद घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।