रायपुर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छत्तीसगढ़ के लिए रेलवे की नई परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने का वादा किया है। यह घोषणा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के साथ नई दिल्ली में हुई बैठक के दौरान की गई। इस बैठक में रेलवे सुविधाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा हुई। केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा कि यह राशि अगले एक से डेढ़ वर्ष के अंदर जारी की जाएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को बताया कि कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ रेलवे लाइन पर काम की प्रगति को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया है। यह रेलवे लाइन इस क्षेत्र की लंबे समय से लंबित मांग है, जिसके पूरा होने से यहां की जनता को यात्रा में सुविधा के साथ-साथ व्यापार और उद्योग के नए अवसर मिलेंगे।