रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में कौशल्या विहार की तर्ज पर आधुनिक टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई जा रही है।
इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा की है।BJP के ट्वीट में कहा गया है कि राज्य में साय सरकार के दौरान शहरी विकास को नई गति मिलेगी। इस पहल के तहत छत्तीसगढ़ के सभी शहरी क्षेत्रों में योजनाबद्ध टाउनशिप का निर्माण होगा, जिससे नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और योजनाबद्ध आवास मिल सकेंगे। कौशल्या विहार जैसी विकसित टाउनशिप में अंडर ग्राउंड बिजली, चौड़ी सड़कें, पार्क की सुविधा होगी।