महासमुंद । शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय हाई स्कूल अचानकपुर में शिक्षक सम्मान एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना बालिका सायकल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव थीं। उन्होंने शिक्षक एवं बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में प्रथम मार्गदर्शक होते हैं।
जिनके हाथों में भविष्य निर्धारण की जिम्मेदारी होती है। गुरु के ज्ञान बिना हमारा जीवन अधूरा है इसलिए हम गुरु को माता-पिता से पहले सम्मान देते हैं। क्योंकि माता-पिता सिर्फ जन्म देते हैं और गुरु हमारे भाग्यं एवं कर्म को बढ़ावा देते हैं । बच्चों को आपने माता-पिता के साथ- साथ शिक्षकों का भी सम्मान करना चाहिए। साथ ही जिस बच्चे को सायकल मिल रही सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप सब पढ़ाई मन लगाकर करें और अपने माता-पिता स्कूल की नाम रोशन करें। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर राधेश्याम ध्रुव प्रतिनिधि उपाध्यक्ष जनपद पंचायत महासमुंद, रामचरण पटेल अध्यक्ष जनभागीदारी समिति, अर्जुन पटेल, महेन्द्र पटेल, भारत पटेल, मनीराम पटेल, ग्राम अध्यक्ष ताम्रध्वज पटेल, ईतवारी निर्मलकर, जनकसाहू, महेन्द्र ठाकुर प्राचार्य, दशरथ ध्रुव प्रधानपाठक, खेमराज चौधरी, मुकेश प्रधान, गीतांजलि सोनबेर, धनेश्वरी सिन्हा, ऋतुकुमार अरुण कुमार यादव, कैलाश ठाकुर, पूजा पटेल, रोहणी सेन ग्राम के महिला पुरूष एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।