महासमुन्द। भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी, पूर्व सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, भाजपा शहर मंत्री महेन्द्र सिका ने जिला कार्यालय में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से भेंटकर जनहित के मामलों में ज्ञापन सौंपे। भाजपा नेताओं ने कलेक्टर का ध्यानाकर्षित कराया कि भारत सरकार के द्वारा बाल संरक्षण विभाग जो महिला बाल विकास विभाग से संचालित है, उस विभाग के अंतर्गत इंस्पांसर योजना 2021 से चलायी जा रही है जिसके तहत 2020 के बाद से पिता या माता की मृत्यु उपरान्त गरीब बच्चों की पढ़ाई एवं जीवन यापन के लिए शासन द्वारा 4000 रूपये प्रतिमाह दिया जाना है।
वर्तमान में इस योजना से 114 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन राशि समय पर नही आ रही है। लगभग 600 आवेदन सलेक्ट होने की स्थिति में है, इसके अलावा 1500 लगभग आवेदन लंबित है। जिनका निराकरण शीघ्र कराया जाना आवश्यक है। निराकरण के अभाव में अभिभावक आर्थिक बोझ से जूझ रहे हैं। इस योजना का लाभ नाबालिक रहने पर ही मिल पायेगा। कई बच्चे बालिग होने की स्थिति में है। जिस कारण लाभ से वंचित हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के द्वारा कोरोना काल-2020 के बाद से ईन्पांसर योजना अनाथ गरीब बच्चों के लिए चालू की गई थी, कारण कि संसाधन के अभाव में बच्चों का पालन पोषण शिक्षा में कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े। अनाथ बच्चे भी अच्छी पढ़ाई कर पायें। ऐसी मंशा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है।
इसी तरह मातृ वंदन योजना के तहत क्षेत्र के कुछ गरीब मातायें बहनें जानकारी के अभाव में आवेदन नही कर पाये। ऐसे परिवार के लिए मातृ वंदन योजना का पोर्टल चालू करना जनहित में आवश्यक है।
भाजपा नेताओं ने बताया कि कलेक्टर ने दोनों मामलों को लेकर तत्काल संज्ञान लिया और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर निराकरण करने के निर्देंश दिये। तथा उन्होने बताया कि 3 सदस्यों की टीम नही बैठ पा रही है, जिसके कारण काम प्रभावित हो रहा है। सदस्यों की नियुक्ति उपरांत सभी मामलों का निराकरण हो जायेगा तथा हितग्राहियों की धनराशि शासन से मंगायी जायेगी। सभी का समय पर उनके खातों में भुगतान होगा। मातृ वंदन योजना के लिए शासन स्तर पर पहल करने का आश्वासन दिया गया।