Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राकेश झाबक इण्डोनेशिया प्रवास पर, बीमा के क्षेत्र में हासिल की उपलब्धि

महासमुन्द । भारतीय जीवन बीमा निगम मुख्यालय मुम्बई द्वारा आयोजित प्लेटिनम ब्रिगेडशिप मेम्बर कार्यक्रम में LIC महासमुन्द के चीफ लाईफ इंश्योरेंस एडवाईजर राकेश झाबक पांच दिवसीय इण्डोनेशिया शैक्षणिक सेमिनार में 2 सितंबर से 7 सितंबर तक भाग लेंगे। 17500 द्वीपों के शहर इंण्डोनेशिया की राजधानी बाली में आयोजित कार्यकम में एशिया महाद्वीप में इंश्योरेंस की आवश्यकता पर फोकस की जाएगी। पूरी दुनिया में इंश्योरेंस का व्यापार तेजी से बढ़ रहा है। इस पर कार्यशाला के साथ ही और अन्य कई विषयों पर यह सेमिनार अयोजित है।

राकेश झाबक, चीफ लाईफ इंश्योरेंस एडवाईजर-महासमुंद

उल्लेखनीय है कि राकेश झाबक पिछले 25 वर्षों से LIC में कार्यरत हैं। झाबक इसके पहले अमेरिका में भी भारतीय बीमा अभिकर्ताओं का प्रतिनिधित्व किये हैं। भारत के सेन्ट्रल जोन में सबसे ज्यादा अभिकर्ता झाबक की टीम में है। उन्होंने बताया कि LIC अभिकर्ता एक शानदार कैरियर है। भारत में इस इंश्योरेंस कंपनी के साथ कैरियर बनाने की असीम संभावनाएँ हैं। क्योंकि 140 करोड़ आबादी वाले देश में मात्र 30 करोड़ लोगों की ही पालिसी है। इस इंश्योरेंस कंपनी का व्यापार में भविष्य उज्ज्वल है क्योंकि हमारे पास ग्राहकों की सख्या जिनका इश्योरेंस नहीं है, वह करोड़ों में है। झाबक की इस उपलब्धि पर LIC शाखा महासमुन्द कार्यालय के समस्त कर्मचारी, पालिसीधारक, अभिकर्ताओं ने उन्हें बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।


गौरतलब है कि श्री झाबक मीडिया से भी लंबे अर्से से जुड़े हैं। वे प्रेस क्लब महासमुन्द के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व श्रीपुर एक्सप्रेस के संपादक आनंदराम पत्रकारश्री ने इंडोनेशिया यात्रा मंगलमय और अविस्मरणीय होने की शुभकामना संदेश प्रेषित की है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.