महासमुंद । स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल नयापारा महासमुन्द के व्याख्याता प्रमोद कुमार कन्नौजे को 5 सितम्बर 2024 को राज्यपाल सम्मानित करेंगे। प्रदेशभर के 52 शिक्षकों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया है। उल्लेखनीय शिक्षकीय कार्य के लिए प्रमोद कुमार कन्नौजे को राज्यपाल के हाथों यह सम्मान मिलेगा।
5 सितम्बर को राजभवन के दरबार हाल मे आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेन शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य और नवाचारों से उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य करने के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करेंगे। श्री कन्नौजे को शिक्षा के क्षेत्र में उनके जिन विशिष्ट एवं नवाचारी गतिविधियों के लिए सम्मान दिया जा रहा है।
इनमे मुख्य रूप से इनके द्वारा पढ़ाये गए विषयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने, मैरिट सूची में स्थान बनाने, कोरोना काल मे नवाचार से आनलाइन क्लास लेने, पढ़ई तुंहर दुआर के अंतर्गत नवाचार के लिए हमारे नायक के रूप में राज्य स्तर पर चयन होने, इनके निर्देशन में छात्रो के लिए बनाए गए विज्ञान के परियोजनाओ का चयन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने, स्काउटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने, प्रति वर्ष छात्रों को राज्यपाल पुरस्कार के लिये तैयार करने, राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में इनके मार्गदर्शन में स्काउट गाइड शिविरों में भाग लेने, शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करने, राष्ट्रीय महत्व के कार्य मतदाता जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने, स्वच्छ भारत मिशन व साक्षरता, कोविड-19 टीकाकरण कार्य में सक्रिय भूमिका निभा कर घर-घर जाकर कोरोना के मरीजों का पहचान करने, आत्मानंद विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में पूर्व में सम्मानित होने, कोविड-19 में राज्यपाल द्वारा सर्वश्रेस्ठ वालिंटियर के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने, कमजोर वर्ग के छात्रों को स्वयं के व्यय से शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने आदि महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है।