रायपुर। कलिंगा विश्वविद्यालय नया रायपुर ने शिक्षक सम्मान समारोह 2024 का आयोजन कलिंगा विश्वविद्यालय के सभागार में किया। डॉ. अनिल प्रधान के समन्वय से इस गरिमामय कार्यक्रम में राज्य शिक्षक सम्मान 2023 में राज्यपाल से पुरस्कृत शिक्षक शामिल हुए। इस क्रम में प्राथमिक विद्यालय खुटेरी के प्रधानपाठक डोलामणी साहू भी कलिंगा विश्वविद्यालय के शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए।
इस समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस और उच्च शिक्षा विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला थे। दीप प्रज्वलित कर शैक्षिक उत्कृष्टता के एक यादगार समारोह की शुरुआत हुई। बीसीए तृतीय सेमेस्टर की प्रतिभावान छात्रा सुश्री अनंता कुमारी और इंटीरियर डिजाइनिंग पांचवे सेमेस्टर की सुश्री रितु वर्मा ने आकर्षक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।पश्चात कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी ने कलिंगा विश्वविद्यालय की शैक्षिक यात्रा और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति,प्रतिबद्धता पर विचार रखते हुए स्वागत भाषण दिया। डॉ. सुनैना शुक्ला, कॉरपोरेट एवं माइंडफुलनेस प्रशिक्षक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक सत्र लिया और शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सूक्ष्म अवलोकन कर शैक्षिक मानकों को समर्थन देने और आगे बढ़ाने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका के महत्व को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि डॉ आलोक शुक्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने लंबे करियर के बहुमूल्य अनुभव साझा किया और उपस्थित शिक्षक साथियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्य को प्राप्त करने प्रेरित किया। सत्र में सम्मानित शिक्षकों को अपने व्यक्तिगत अनुभव और विचार साझा करने का अवसर मिला। इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए डोलामणी साहू ने कहा कि यह आयोजन सम्मानित शिक्षकों को प्रेरित करता है कि हम उन नौनिहालों (नींव के पत्थरों) को मजबूत कर उच्च शिक्षा,तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा के पायदान पर ले जायें और एक विकसित भारत की कल्पना को साकार करें। समयानुसार अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को अद्यतन करने के लिए प्रेरित करने हेतु डॉ. संदीप गांधी एवं डॉ आलोक शुक्ला का आभार माना। शिक्षकों के उत्कृष्ट योगदान के लिए सभी समारोह में भाग लेने वाले 44 शिक्षकों को शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने कलिंगा विश्वविद्यालय के आतिथ्य का आनंद लिया और परिसर का भ्रमण व अवलोकन कर उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रयासों और सुविधाओं की सराहना की।
इस उत्सव के वातावरण को जीते हुए सब संकल्पित हुए कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा के भविष्य को आकार देने में समर्पित हो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। छात्र कल्याण की प्रभारी अधिष्ठाता लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि नया रायपुर में स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पोषक वातावरण प्रदान करने की प्रतिबद्धता के साथ, विश्वविद्यालय छात्रों और शिक्षकों को उनकी उच्चतम क्षमता प्राप्त करने के लिए समान रूप से कटिबद्ध है।
डोलामणी साहू को इस सम्मान प्राप्ति पर परिवार मित्रों सामाजिक जनों में से सीताराम साहू, डॉ बेदलाल साहू,डॉ घनश्याम साहू, आनंदराम पत्रकारश्री, चित्रलेखा साहू,प्रतिभा साहू, मंजू साहू,डॉ तोरण लाल साहू,द्वारिका पटेल, छोटेलाल साहू,नेतराम साहू,शांतनु साहू,नोहरदास श्यामकुमार साहू,लक्ष्मी साहू,तारेश्वरी धनी साहू,अशोक शर्मा,शशांक खरे,नरेंद्र पटेल,गौतम साहू,सियाराम साहू,ईश्वर चंद्राकर,ज्योति शुक्ला,नंदकुमार साहू,शेखर साहू,कृष्णा साहू, डिगम साहू, गौरव चंद्राकर,नेतराम साहू,बी आर साहू, जगन्नाथ ध्रुव देवानंद मोहंती, युगल किशोर साहू,मनोज डड़सेना कृष्ण वर्मा,सुखनंदन यादव, राधेश्याम पटेल, लोकनाथ सिन्हा, राजा रजक, सोहनलाल चंद्राकर, कुलेश्वर मारकंडे, दीपिका देवांगन, रामनारायण बरिहा, चमन लाल साहू, टीकम चंद साहू,भूषण कुमार साहू,पवन कुमारी साहू,संतराम साहू,सुनील कुमार पटेल,रामदुलारी नायक,विवेक वर्मा,रोशन डड़सेना, रमाकांत ध्रुव, किशोर साहू ,सुरेंद्र ठाकुर, खेमलाल डड़सेना, छविराम पटेल, डोमन साहू, धनीराम नंद, तुषार साहू, लुकेश ध्रुव, शिवकुमार नीरज, रूपेश साहू आदि ने बधाइयाँ व शुभकामनाएँ दी हैं।