Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लाफिनकला में सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया रंगमंच और शेड का लोकार्पण, भागवत कथा में हुई शामिल

 महासमुंद । ग्राम लाफिनकला मे 8 से 16 सितंबर तक श्रीमदभागवत महापुराण ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें सिरकट्टी आश्रम के संत स्वर्गीय सियाभुनेश्वरी शरण के शिष्य महामण्डलेश्वर गोवर्धन शरण कथावाचक रहे। भागवत ज्ञान सप्ताह के अंतिम दिवस सोमवार को सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी उपस्थित होकर श्रीमद् भागवतगीता कथा में शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में नवनिर्मित रंगमंच व शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि के आसंदी से कहा कि भागवत कथा सुनने वाले सौभाग्यशाली होते हैं। विशिष्ट अतिथियों में पवन पटेल पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष व वर्तमान पार्षद, समाजसेवी रमेश साहू भी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर सरपंच श्रीमती हेमीन पटेल, मंदिर समिति अध्यक्ष नेतन पटेल , पवन साहू सचिव मंदिर समिति, संतराम साहू पूर्व सचिव मंदिर समिति, रामकुमार साहू अध्यक्ष ग्राम समिति, तोष कुमार साहू सचिव ग्राम समिति, जगदीश साहू कीर्तनकार, हेमू राम साहू पूर्व अध्यक्ष ग्राम समिति, रामजी साहू पूर्व सचिव ग्राम समिति, उपसरपंच डुमन लाल साहू ,पंचगण कमलेश साहू, पूर्णिमा साहू, नेहा साहू , 



मंजू पटेल, रोशनी वैष्णव, इंदिया साहू, ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष केतन साहू ,विनोद पटेल, भोजराम पटेल, नरोत्तम पटेल, शिक्षक महेन्द्र पटेल, बिसाहू निषाद,अरुण मानिकपुरी, समारू विश्वकर्मा,पूर्व सरपंच राधेश्याम साहू, बाल समाज लीला व रामायण मंडली अध्यक्ष हरिराम साहू, कोषाध्यक्ष जनक राम साहू , मैनेजर संतराम साहू , संचालक गोवर्धन साहू , सदस्य जीवराखन साहू, पंचराम साहू, भोजनालय व्यवस्था मे लोकूराम साहू,गोविन्द साहू,पवन साहू, तिलक पटेल, परमेश्वर पटेल व यजमान के रूप मे राधेश्याम - सुरूज निषाद, संतूराम-मिलापा निषाद, हेमलाल-सोहद्री निषाद,दरबारी-बिशाखा निषाद, हीरा-रम्हला पटेल, हेमू-सुखमनी साहू, पुरानिक-चित्रेखा साहू ,अवधेश -झरना साहू व अन्य सहयोगी के रूप मे तिलोचन साहू, चन्द्रहास साहू, नीरज साहू, पूनमचंद साहू सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने उपस्थित होकर श्रीमद् भागवतगीता कथा का लाभ लिया। समारोह में मंच संचालन शिक्षक गोवर्धन साहू ने किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.