रायपुर। छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ का वार्षिक सम्मेलन हमर व्यापारी हमर संगवारी 1 सितंबर 24 को हुआ। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से व्यापारी सम्मिलित हुए थे। इस कार्यक्रम की समीक्षा हेतु रायपुर के निजी होटल में समीक्षा बैठक आहूत की गई। जहां प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश के सभी पदाधिकारी गण सम्मिलित हुए । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने किया उपस्थित सभी पदाधिकारी ने कार्यक्रम के संबंध में तथा संगठन के विस्तार के संबंध में सुझाव दिया ।
शेखर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ से 10000 से भी अधिक व्यापारी संगठन के माध्यम से जुड़ चुके हैं। आने वाले समय में हमें सभी छोटे-बड़े व्यापारियों को पूरे प्रदेश से जोड़कर व्यापार में आने वाली जीएसटी , आईटीआर संबंधित समस्याएं तथा नए उद्योग लगाने में विभिन्न प्रकार की अनुमति, बैंकिंग संबंधी समस्याओं को दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आगे जानकारी देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य 25000 से भी अधिक व्यापारियों को संगठन की विचारधाराओं से जोड़ना है ताकि छत्तीसगढ़िया व्यापारियों में एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने की भावना जागृत हो सके और आपस में बी टू बी माध्यम से व्यापार कर सके ।
इसके लिए विभिन्न प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में ईश्वर पटेल , रायपुर जिला अध्यक्ष त्रिलोचन साहू , दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रीतम सिन्हा की नियुक्ति हुई तथा प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिहा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाया ।
नवनियुक्त मीडिया प्रभारी ईश्वर पटेल ने कहा कि आने वाले समय में सभी जिलों में मीडिया प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी व्यापारियों को संगठन की विचारधाराओं से जोड़ने के लिए छोटे-छोटे कस्बों, तहसील और जिला में सेमिनार के माध्यम से प्रयास किया जाएगा तथा छोटे-बड़े व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए संगठन एकत्रित होकर कार्य करेगी । आने वाले समय में पूरे छत्तीसगढ़ में मीडिया के माध्यम से संगठन को एक अलग पहचान दिलाने का प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा , उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी ईश्वर पटेल, माशीस साहू , त्रिलोचन साहू , दूजराम धीवर , ओंकार साहू , पुनारद निषाद , महेश साहू , लोकेश निषाद , रामशरण टंडन , विजय चंद्रवंशी , गुंजन बघेल , अनिल चंद्राकर , प्रीतम सिन्हा , अमन यादव , महेश साहू ,घनश्याम सिन्हा ,रोशन निषाद , दीपक साहू , कुबेर चंद्राकर , ललित साहू लक्ष्मण साहू उपस्थित रहे ।