रायपुर । छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ का वार्षिक सम्मेलन *हमर व्यापारी हमर संगवारी* की समीक्षा बैठक रायपुर के निजी होटल में हुई । बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने किया। उपस्थित सभी पदाधिकारी ने कार्यक्रम के संबंध में तथा आगामी संगठन के विस्तार के संबंध में सुझाव दिया ।
प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में ईश्वर पटेल की नियुक्ति की और दिलीप टिकरिया द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया।नवनियुक्त मीडिया प्रभारी ईश्वर पटेल ने व्यापारी संगठन के हित में मीडिया से समन्वय स्थापित करने, महासंघ की गतिविधियों का प्रचार प्रसार करने और संगठन की मजबूती के लिए निरंतर सक्रिय रहने की जिम्मेदारी ली है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष शेखर वर्मा , उपाध्यक्ष दिलीप टिकरिया, माशीस साहू , त्रिलोचन साहू , दूजराम धीवर , ओंकार साहू , पुनारद निषाद , महेश साहू , लोकेश निषाद , रामशरण टंडन , विजय चंद्रवंशी , गुंजन बघेल , अनिल चंद्राकर , प्रीतम सिन्हा , घनश्याम सिन्हा ,रोशन निषाद , घनश्याम साहू ,विनय साहू , दीपक साहू , कुबेर चंद्राकर , ललित साहू , लक्ष्मण साहू ,अमन यादव उपस्थित रहे ।