रायपुर । सहज और सरल व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रशासनिक कसावट के मामले में सख्त हैं। उन्होंने दो दिन तक छत्तीसगढ़ के कलेक्टर-एसपी की मैराथन बैठक लेने के बाद दो जिलों के कलेक्टर को बदल दिया है। सूत्रों के अनुसार बस्तर में कलेक्टर के कामकाज से सरकार नाखुश थी। इसके चलते बस्तर कलेक्टर को हटाकर छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण का मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।