रायपुर : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई सुपेला लक्ष्मी मार्केट के सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में ज्यादा नोट निकलने लगे। शुक्रवार रात को एक व्यक्ति रुपए निकालने पहुंचा और उसने 500 रुपए निकालने चाहे तो एक ही जगह 4 नोट निकले। यानी 500 की जगह दो हजार उसके हाथ लगे। फिर क्या था जैसे ही यह बात लोगों को पता चली तो एटीएम से रुपए निकालने लाइन लग गई। जैसे ही इसकी सूचना बैंक मैनेजर को हुई तो उन्होंने सुपेला पुलिस की मदद से एटीएम को रात में ही बंद करवाया। एटीएम किस प्रकार की तकनीकी खामी आई है इसकी जांच की जा रही है।
मिली जानाकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार रात लगभग 8 बजे की है। एक व्यक्ति लक्ष्मी मार्केट के आपोजिट साइड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने गया था। उसने 500 रुपए निकालने के लिए एंट्री की तो एटीएम ने 500-500 के चार नोट यानि 2000 हजार रुपए निकल गए। उसने रुपए उठाए और यह बात कुछ लोगों को बताई। इसके बाद लोग अपना अपना एटीएम लेकर पहुंच गए और यहां लंबी कतार लग गई। इस दौरान बैंक मैनेजर को किसी ने कॉल कर जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद जब बैंक मैनेजर एटीएम बंद करने पहुंचा तो लोगों ने उसे घुसने नहीं दिया। इसके बाद बैंक मैनेजर ने इसकी सूचना सुपेला पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को वहां से खदेड़ा और मैनेजर ने एटीएम को बंद किया। इसके बाद बैंक मैनेजर ने एटीएम का संचालन करने वाली कंपनी को इसकी जानकारी दी। कंपनी के टेक्निशियन पहुंचे और एटीएम को पूरी तरह से सील किया और इसके फॉल्ट की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि इस दौरान जिन लोगों ने भी अपना एटीएम इस्तेमाल का ज्यादा रुपए निकाले हैं उनके अकाउंट से डिटेल निकाल कर उन्हें तलब किया जाएगा। जिनके हाथ ज्यादा रुपए लगे हैं उनसे रिकवरी भी की जाएगी।