महासमुंद। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु 1 जनवरी 2024 की प्रतिनिर्देश से फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किया जाना है। जिसके तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली को तैयार करने एंव मतदान प्रक्रिया को सरलता से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार अभियान योजना बनाई गई है।
जिसके परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने मतदाता जागरूकता अभियान जागव-बोटर ‘‘जाबो’’ कार्यक्रम के तहत निर्वाचक नामावली की प्रचार-प्रसार सार्वजनिक स्थानों पर किए जाने जिला स्तरीय नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तथा नगरीय निकाय/जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी होंगे। नगरीय निकाय के लिए संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।
रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने जिले के 6 नगरीय निकाय एवं 5 जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किए है। जिसमें संबंधित नगरीय निकाय व जनपद पंचायत क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे तथा संबंधित नगरीय निकाय के तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित जनपद पंचायत क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे।
आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नगरीय निकाय एवं पंचायत क्षेत्रों में प्रथम चरण अंतर्गत 18 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह द्वितीय चरण अंतर्गत नगरीय निकाय के उप निर्वाचन 2024 कराए जाने हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को एवं अंतिम प्रकाशन 22 नवम्बर 2024 को किया जाएगा तथा त्रिस्तरीय पंचायतों का आम निर्वाचन 2024-25 कराए जाने हेतु निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 24 अक्टूबर एवं अंतिम प्रकाशन 29 नवम्बर 2024 को किया जाएगा।