Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दर्दनाक हादसा: दीवार गिरने से 8 बच्चों की मौत, मिट्टी का शिवलिंग बनाने इकट्ठे हुए थे बच्चे

 सागर। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दीवार गिरने से बच्चों की मौत होने का दूसरा मामला सामने आया है। सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से करीब 8 बच्चों की मौत हो गई है, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कई बच्चे मिट्टी के पार्थिव शिवलिंग बनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान एक मिट्टी की दीवार बच्चों के ऊपर गिर गई।


भागवत कथा का चल रहा था आयोजन

हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण एवं भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। रविवार, 4 अगस्त को भी शिवलिंग बनाने का कार्य जारी था। अवकाश के दिन होने के कारण, 8 से 14 साल के कई बच्चे भी वहां शिवलिंग बनाने के लिए पहुंचे थे। शिवलिंग निर्माण के दौरान अचानक मंदिर परिसर के पास स्थित करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार गिर गई, जिससे यह दुखद हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा

हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। सावन के महीने में यहां रोज़ाना सुबह से शिवलिंग बनाए जा रहे थे। रविवार को छुट्टी का दिन था, इस वजह से 8 से 14 साल के कई बच्चे भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे। बच्चे जब शिवलिंग बना रहे थे, तभी मंदिर के पास की करीब पचास साल पुरानी एक कच्ची दीवार अचानक भराभराकर गिर गई। दीवार सीधे उन बच्चों के ऊपर गिरी जो शिवलिंग बना रहे थे। इस हादसे में कई बच्चे दीवार के नीचे दब गए, जिसमें से आठ बच्चों की मौत हो गई।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.