रायपुर। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के एक्सटेंशन के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है। 24 घंटे में ही मंजूरी देकर इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीजीपी अशोक जुनेजा को 6 माह का एक्सटेंशन मिला है।
अशोक जुनेजा 1989 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। चार अगस्त को उनका कार्यकाल पूरा हो रहा था। उनकी जगह नया डीजीपी बनाने के लिए जब राज्य सरकार ने आईपीएस का पैनल केंद्र को नहीं भेजा तो उसी समय माना जा रहा था कि जुनेजा कंटीन्यू करेंगे। एनपीजी ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित की थी।