Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रक्षाबंधन पर्व पर विशेष आयोजन

महासमुन्द । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नयापारा महासमुन्द में रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः मुरली में मधुबन की राखी के संदेश का वाचन सेवा केंद्र संचालिका  बीके प्रीति दीदी ने किया। बड़ी संख्या में उपस्थितजनों को रक्षासूत्र बांधकर संकल्प पत्र लिया गया। जिसमें स्वेच्छा से किसी एक बुराई को त्यागने का संकल्प भरकर दिया गया।

वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम पत्रकारश्री को राखी बांधती हुई बीके प्रीति बहन

रक्षाबंधन उत्सव की शुरूआत वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम पत्रकारश्री की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाई-बहन कतारबद्ध होकर अपनी कलाई सजवाते रहे। उत्सव को लेकर गजब का उत्साह दिख रहा था। भेंट स्वरूप सभी को प्रसाद (टोली) दी गई। कार्यक्रम में बीके भाई-बहनों की सक्रिय भागीदारी रही।

कतारबद्ध होकर राखी बंधवाते हुए बीके भाई


बहनों ने भाइयों के स्वस्थ, सुदीर्घ और खुशहाल जीवन के लिए मंगलकामनाएं की। वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम पत्रकारश्री, कुंजूराम रात्रे सहित सभी उपस्थित भाइयों ने इस स्नेह और सम्मान के लिए ब्रह्मकुमारी दीदीयों का आभार प्रकट किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.