महासमुंद । साहू समाज सिरपुर परिक्षेत्र के पदाधिकारी व सदस्यों ने शनिवार को महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सिरपुर में कर्मा माता आश्रम निर्माण की मांग की है। इस संबंध में विधायक श्री सिन्हा ने उनसे चर्चा की। साथ ही उनकी मांग के संबंध में उचित निराकरण का आश्वासन दिया है।
समाज के सदस्यों ने बताया कि साहू समाज सिरपुर परिक्षेत्र में कर्मा माता मंदिर स्थित है। वहां एक कर्मा माता आश्रम भी है, जो वर्ष 1965 में साहू समाज द्वारा निर्माण करवाया गया था। वर्तमान में वह भवन जर्जर हो चुका है, जो कभी भी गिर सकता है। यहां सामाजिक कार्यक्रम के अलावा श्रावण मास में बोलबम कांवरिए भी आश्रय लेते हैं। इसलिए उनकी मांग है कि वहां नया कर्मा माता आश्रम निर्माण किया जाए।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता झनक लाल साहू, साहू समाज सिरपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष केशवराम साहू, महेश साहू, मनहरण साहू, श्यामलाल साहू, जितेन्द्र साहू, रामकुमार साहू, विनय कुमार साहू, नूतन साहू, नामदेव साहू, डॉ देवेंद्र कुमार साहू, महेंद्र कुमार साहू, सुंदर लाल साहू, गोपाल साहू, विकास कुमार साहू, चंदन साहू सहित समाज के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।