Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

दूरस्थ अंचल में पहुंच जिला प्रशासन ने सुनी जन समस्याएं, शिविर में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा एवं प्राथमिकता के साथ निराकरण करने निर्देश

शिविर मे विधायक श्रीमती चातुरी नन्द और कलेक्टर शामिल हुए, सराईपाली के ग्राम बलोदा में आयोजित किया गया जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर, कुल 343 प्राप्त आवेदन में से 222 का मौके पर हुआ निराकरण


महासमुंद। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन आज सरायपाली विकासखंड के दूरस्थ एवं ओड़िसा प्रान्त से लगे ग्राम बलौदा में आयोजित किया गया । शिविर में बलौदा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे ग्रामीण पहुंचे।उपस्थित ग्रामीणों के बीच जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


शिविर में कुल 343 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 222 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। अन्य आवेदन मांग तथा शिकायत संबंधी होने की वजह से आवेदन पर परीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
शिविर मे स्थानीय सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नन्द, कलेक्टर विनय लंगेह , जिला पंचायत सीईओ एस आलोक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इस अवसर पर सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नन्द ने कहा कि कहा कि यहां ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए दूरस्थ अंचल मे शिविर आयोजित किया गया है। ग्रामीण इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं। यहां शासन की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ ही अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आवेदनो का निराकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर विनय लंगेह ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्या के तत्काल निराकरण हेतु सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बलौदा में आज जिले का पहला जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में आमजनो द्वारा शिकायत और मांग संबंधी अनेक आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा प्रस्तुत मांग संबंधी आवेदन क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं। संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर शासन के नियमानुसार प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

कलेक्टर ने कहा शिविर में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीणों की स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण जनपद पंचायत व तहसील स्तर पर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर ने कहा कि आवेदन मे आवेदक अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ताकि उन्हें निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जा सके.

शिविर को प्रदीप साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने अब पुनः जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुनना प्रारम्भ कर दिया है. सभी ग्रामीण इसका लाभ उठाये. इस दौरान क्षेत्र के जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुमारी भास्कर,उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सदस्य गीता भोई,सरपंच कमलेश्वरी दीवान,विजय प्रधान, शारदा तिवारी, भवानी शंकर तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीइओ एस आलोक, एसडीएम रविराज ठाकुर,जनपद सीईओ नारायण बंजारा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए कलेक्टर
शिविर में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी मांगों, शिकायतों के संबंध में लिखित आवेदन एवं मौखिक माध्यम से कलेक्टर को समस्याओं के बारे में बताया। कलेक्टर श्री लंगेह ने आम नागरिकों की समस्याओ को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियो को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को दिए गए समय सीमा के भीतर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं के निराकरण की जानकारी प्राप्त करने कहा।

इस अवसर पर शिविर में कलेक्टर विनय
लंगेह ने अतिथियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया। नन्हे शिशुओं को कराया गया अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराया गया। महिलाओं को सुपोषण टोकरी भी अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इसके आलावा निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण, आधार कार्ड, श्रम पंजीयन, के लिए स्टॉल लगाया गया था।

शासकीय योजनाओं पर आधारित जनमन पत्रिका का किया गया वितरण -
शिविर में जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर शासकीय योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही शासकीय योजनाओं के संबंधित जनमन पत्रिका का वितरण भी किया गया।

राशन जल्द ही मिलेगा
जंगलबेडा के ग्रामीणों ने नियमित राशन नहीं मिलने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री लंगेह ने खाद्य अधिकारी को तत्काल समस्या के निराकरण कर निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को हर माह राशन मिलना सुनिश्चित हो।

इसी तरह दिव्यांग बालिका बबिता भोई का अब आधार कार्ड बनेगा. उनकी मा ने कलेक्टर को बताया कि फिंगर प्रिंट के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आधार कार्ड बनाने के निर्देश दिए.

73 वर्षीय सुमित्रा बाई अब सुन सकेगी
शिविर मे ग्राम कटंगपाली की 73 वर्षीय सुमित्रा बारीक पहुंची,जहाँ उन्होंने कलेक्टर को अपनी समस्या बताई. कलेक्टर ने मंच से उतर कर उनकी समस्या सुनी. उन्होंने राशन की मात्रा बढ़ाने आग्रह किया. जब कलेक्टर को महसूस हुआ की उन्हें सुनने मे दिक्क़त है तो तत्काल समाज कल्याण विभाग को श्रवण यँत्र प्रदान करने का निर्देश दिया और मौके पर ही विधायक श्रीमती चातुरी नंद एवं कलेक्टर श्री लंगेह ने श्रवण यँत्र प्रदान किया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.