Har Ghar Tiranga Abhiyan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सात दिन तिरंगा फहराने की अपील की, उन्होंने कहा कि सभी देशवासी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक देश के हर कोने में तिरंगा फहराएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिंरगा को रंग देने वाले पिंगली वेकैंया को याद श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे देश की आन-मान-शान तिंरगा को रंग देने वाले पिंगली की याद में सात दिनों तक तिरंगा फहराएं। पीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए देशवासियों से अपील की।
पीएम ने लिखा, पिंगली वेंकैया जी को उनकी जयंती पर याद करते हैं। हमें तिरंगा देने में उनकी कोशिशों को हमेशा याद रखा जाएगा। हर घर तिरंगा आंदोलन का समर्थन करें और 9 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा फहराएं और हर घर तिरंगा डॉट कॉम (www.harghartiranga.com) पर अपनी सेल्फी शेयर करना न भूलें। बता दें कि हमारे देश की शान बढ़ाने वाले तिरंगा में रंग देने वाले पिंगली वेकैंया आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम के पास 2 अगस्त 1876 को जन्में थे।
उनके नाम राष्ट्र सेवा में कई कीर्तिमान देश की गरिमा को बढ़ाते हैं। महात्मा गांधी ने 1921 में विजयवाड़ा में होने वाली भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक में उन्हें भारतीय ध्वज में रंग भरने की मंजूरी दी थी। दरअसल वेंकैया एक उत्साही स्वतंत्रता सेनानी थे। राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन कर वह स्वतंत्र भारत की भावना का पर्याय बन गए। उन्होंने 4 जुलाई 1963 को अंतिम सांस ली। देश की संप्रभुता की पहचान प्रदान करने वाले पिंगली की जयंती पर सभी देशवासी उनके लिए हर घर तिंरगा अभियान में अपना सहयोग दें।
पीएम मोदी ने 28 जुलाई को अपनी 112वें एपिसोड के'मन की बात' कार्यक्रम में सभी भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक घरों, कार्यालयों और दुकानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। 'हर घर तिरंगा' अभियान आजादी के अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इसे भारत की आजादी के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए और तिंरगा फहराने में प्रोत्साहन देने के लिए शुरू किया गया था। इस पहल का मकसद लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है।