Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक में हैट्रिक लगाने से चूक गईं मनु भाकर

 Manu Bhaker Paris Olympic 2024 : खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन यानी शनिवार को भी भारतीय खिलाड़ियों की धूम देखने को मिलेगी। आज पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट शूटिंग तीरंदाजी, बॉक्सिंग जैसे इवेंट्स में भाग ले रहे हैं।


लेकिन मनु भाकर वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल में चौथा स्थान हासिल किया। मनु भाकर का हैट्रिक लगाने का सपना अधुरा रह गया है। बता दें 8 सीरीज में मनु सिर्फ एक ही बार 5 में से 5 शॉट्स लगाने में कामयाब रही। उन्होंने कुल 40 में से 28 शॉट्स लगाए।

इससे पहले मनु ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था ।

तीरंदाजी में दीपिका कुमारी से मेडल की उम्मीद की जा रही है। भजन कौर इस दौर में पीछे नहीं है आज वह भी कमाल प्रदर्शन दिखाने वाले है। पेरिस ओलंपिक अब तक भारत ने सातवें दिन तक तीन मेडल जीते हैं।

कोरिया ने जीता स्वर्ण

दक्षिण कोरिया की जीन यांग ने फ्रांस की कैमिली जेड्रेजेव्स्की के खिलाफ शूट-ऑफ जीतकर स्वर्ण पदक जीता, जिन्होंने रजत पदक जीता। हंगरी की वेरोनिका मेजर ने अपने अंतिम राउंड में सिर्फ 2/5 अंक हासिल करके कांस्य पदक जीता।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.