Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : कलेक्टर ने ली 15 अगस्त की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में बैठक, स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया जाएगा

 महासमुंद : कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह प्रातः 9:00 बजे शुरू होगा। कार्यक्रम मिनी स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस. आलोक, सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर  लंगेह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र पुलिस जवानों, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट गाइड, रेड क्रॉस के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा और मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 7ः30 बजे संपन्न करा लिया जाए तथा जिला कार्यालय भवन में प्रातः 08:00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थल एवं अन्य तैयारियों के लिए जिम्मेदारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यालय मुख्यालय में 15 अगस्त पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करने कहा तथा 14 अगस्त की शाम को सभी शासकीय कार्यालय व मुख्यालय भवन में समुचित रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस को और बेहतर मनाने और कार्यक्रम स्थल में पेयजल, पार्किंग, मैदान की साफ-सफाई एवं बैठक व्यवस्था के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन स्थल मिनी स्टेडियम का मैदान समतलीकरण करने व साफ-सफाई तथा पानी की व्यवस्था के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया। समारोह स्थल पर पंडाल, मंच, कुर्सी, व माइक व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग एवं अनुविभागीय अधिकारी को दायित्व सौंपे गए हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी करेंगे। वनमण्डलाधिकारी द्वारा बेरिकेटिंग के लिए बांस बल्ली की व्यवस्था तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेटिंग का कार्य किया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल में शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा व्यवस्था किया जाएगा। कलेक्टर ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने कर्मचारियों की सूची भेजने के निर्देश दिए है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.