नई दिल्लीः एससी/एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ में 21 अगस्त 2024 को देशभर में भारत बंद का आह्वान किया है. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने बुधवार को देशभर में इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, जिसका समर्थन कई दलित समूहों ने किया है. इसके साथ ही राजनीति पार्टी बसपा ने भी भारत बंद का सर्मथन किया है.
कल 21 अगस्त को रहेगा भारत बंद, सेवाएं रहेंगी बाधित, क्या खुलेगा, पढ़े पूरी खबर
क्यों हैं भारत बंद?
मंगलवार को एससी/एसटी आरक्षण पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्रीमीलेयर बनाने की अनुमति दी है. कोर्ट ने कहा कि जिसे इसकी असल में जरूरत है, उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. तभी आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भारत बंद करन का ऐलान कर कोर्ट से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है.
भारत बंद के दौरान क्या बंद रहेगा
भारत बंद के दौरान क्या खुलेगा रहेगा और क्या बंद रहेगा इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। हालांकि ऐसी आशंका है कि भारत बंद के दौरान सार्वजनक परिवहन सेवाओं पर इसका असर पड़ सकता है। हो सकता है कि कुछ जगहों पर प्राइवेट दफ्तर बंद किए जा सकते हैं।
ये सेवाएं जारी रहेंगी
भारत बंद के दौरान अस्पताल और एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। बैंक दफ्तर और सरकारी कार्यालय बंद रखने संबंधी अभी तक कोई आदेश सरकार की तरफ से नहीं आया है। इसलिए माना जा रहा है कि बुधवार को बैंक और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे।