महासमुन्द । किसानों ने सिंचाई के लिए कोडार जलाशय से पानी छोड़ने की मांग की है। पूर्व सांसद प्रतिनिधि व पूर्व जनपद सदस्य योगेश्वर चन्द्राकर ने कलेक्टर के अवकाश पर होने के कारण प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत CEO एस आलोक से मुलाकात की।
श्री चंद्राकर ने बताया कि 2 दिन के भीतर पानी नही छोड़ने की स्थिति में किसानों द्वारा आंदोलन किये जाने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि जिलेभर में हो रही खण्ड और अल्प वर्षा के कारण कृषि कार्य न केवल बाधित है, अपितु धान के पौधे बढ़वार की स्थिति में पानी की कमी के विकास बाधित हो गया है। ऐसे में शीघ्र ही यदि पानी की व्यवस्था सुनिश्चित नही की जाती है तो निश्चित ही किसानों को नुकसान होने की आशंका है।
सीईओ और ईई जलसंसाधन खरे ने जलाशय में मात्र 40 प्रतिशत पानी भरे होने की बात कहते हुए अपनी दुविधा जाहिर की। ऐसे में जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों और फसल की स्थिति को देखते हुए शीघ्र पानी प्रदाय करने की बात कही । भले ही निर्धारित समय अंतराल में पानी वितरण व्यवस्था में विराम दे दिया जाए। पर अविलंब ही पानी नही देने से किसानों को होने वाले नुकसान की सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होने की बात कही गई है ।जिस पर अन्ततः 2 दिन के भीतर कोडार जलाशय से पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रभारी कलेक्टर एवं ईई जल संसाधन खरे द्वारा दी गई है।