Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में 25 अधिकारियों को मिलेगा मेडल, CM के सचिव और IG को विशिष्ट सेवा पदक

 रायपुर। स्‍वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने पुलिस पदकों का ऐलान किया है. इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत समेत 25 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है. आईपीएस राहुल भगत को सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया जाएगा.


गृह मंत्रालय की ओर से पदक के लिए जारी की गई लिस्ट में इस साल छत्तीसगढ़ के कुल 25 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का नाम है. इनमें आनंद सिंह रावत अस्सिटेंट कमांडेंट को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक, आईपीएस राहुल भगत के साथ 9 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक और 15 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा.

सराहनीय सेवा के लिए पदक
• राहुल भगत, पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़
• सुशील चंद्र द्विवेदी, पुलिस महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़
• राजकुमार मिंज, सहायक पुलिस अधीक्षक, छत्तीसगढ़
• गुरजीत सिंह ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक, छत्तीसगढ़
• प्रशांत श्रीवास्तव, सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़
• प्रभुलाल कोमरे, कंपनी कमांडर, छत्तीसगढ़
• द्वारिका प्रसाद वर्मा, उप निरीक्षक, छत्तीसगढ़
• धरम सिंह नरेटी, हेड कांस्टेबल, छत्तीसगढ़
• रवीन्द्र कुमार ठाकुर, हेड कांस्टेबल, छत्तीसगढ़

वीरता पदक (जीएम)
• शिशुपाल सिन्हा इंस्‍पेक्‍टर
• निर्मल जांगड़े सब- इंस्‍पेक्‍टर
• अमैया चिलमुल हेड कांस्‍टेबल
• फुला गोपाल हेड कांस्‍टेबल
• तुलाराम कुहरामी हेड कांस्‍टेबल
• गोपाल बोड्डू कांस्‍टेबल
• हेमन्त एंड्रिक कांस्‍टेबल
• मोती लाल राठौड़ कांस्‍टेबल
• गोविंद सोडी कांस्‍टेबल
• सुकारू राम कांस्‍टेबल
• मुन्ना कड़ती कांस्‍टेबल
• कृष्णा गली कांस्‍टेबल
• भीमा कांस्‍टेबल
• धनीराम कोरसा कांस्‍टेबल
• कृष्णा ताती कांस्‍टेबल

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएसएम)
आनंद सिंह रावत, सहायक कमांडेंट, छत्तीसगढ़

सुधार सेवा CORRECTIONAL सर्विस (जेल विभाग)
झीमन राम टोप्पो, हेड वार्डर
ज्ञानप्रकाश पैकरा, वार्डर।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.