महासमुन्द । आकाशवाणी रायपुर से महासमुन्द जिले की चिट्ठी का प्रसारण 7 जुलाई रविवार को शाम 6: 05 बजे किया जाएगा। प्रादेशिक समाचार एकांश आकाशवाणी रायपुर के साप्ताहिक कार्यक्रम जिले की चिट्ठी में जिले की विभिन्न गतिविधियों पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है। जिसका छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केंद्रों से एक साथ अनुप्रसारण (रिले) होता है। महासमुन्द जिले की चिट्ठी का आलेख वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम पत्रकारश्री का है।
![]() |
आनंदराम पत्रकारश्री, वरिष्ठ पत्रकार-महासमुन्द |
जिले की चिट्ठी में आकांक्षी जिला महासमुंद में संपूर्णता अभियान, तीन नए आपराधिक कानून पर जनजागरूकता कार्यक्रम, एक पेड़ माँ के नाम, शाला प्रवेशोत्सव, ड्राप आउट मुक्त ग्राम पंचायत अभियान, अग्निवीर पब्लिसिटी ड्राइव सहित अनेक समसामयिक विषयों को समाहित किया गया है। उल्लेखनीय है कि लोक प्रसारक आकाशवाणी के सभी कार्यक्रम अब रेडियो के अलावा यूट्यूब, फेसबुक पर भी सुने जा सकते हैं।