Mumbai Howrah Train Accident : झारखंड के चक्रधरपुर में आज सुबह हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. लगभग 18 डिब्बे पटरी से उतरी है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग बाधित हो गया है. कई ट्रेनों को दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में रोका गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजखरसवां से यह ट्रेन जैसे ही बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, पहले से डिरेल मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त डिरेल मालगाड़ी के कई वैगन अभी ट्रैक पर ही थे. इतने में पीछे से आई हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक पर आई और डिरेल होकर इसके वैगन्स भी पहले से डिरेल मालगाड़ी के वैगन्स से टकरा गए. यह पूरी ट्रेन मालगाड़ी से रगड़ते हुए आगे निकल गई. इसके चलते ट्रेन के सभी डिब्बे लुढ़क गए हैं. डीडीसी , सरायकेलाप्रभात कुमार ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य तेज कर दिया गया है.