Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भेलवाडीह में भागवत प्रवचन के दौरान बांटे जाएंगे 5000 पौधे,धरती में हरियाली लाने अनूठी पहल

Document Thumbnail

 अभनपुर‌ । ग्राम भेलवाडीह में भागवत कथा 31 जुलाई से 7 अगस्त तक  आयोजित है। आयोजन पटेल परिवार  के संकल्प से किया जा रहा है । कथा वाचिक देवी गरिमा शर्मा, सदगुरुदेव श्री निरंजन महाराज जी की शिष्य हैं  । श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्वर्गीय प्रिंस पटेल की प्रथम पुण्यतिथि तथा पूर्वज स्वर्गीय श्री मनराखन पटेल, श्रीमती राजकुमार पटेल ,श्री शारदा पटेल ,श्री सुरेंद्र पटेल, श्रीमती केजा बाई पटेल , श्री कृष्ण लाल पटेल जी की आत्मा की शांति के लिए यह आयोजन किया जा रहा है ।


 मुख्य आयोजक  प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवक ईश्वर पटेल ने बताया कि सभी कृष्ण भक्तों, श्रोतागणों को एक-एक पौधा देकर उनका सम्मान किया जाएगा । साथ ही अपील की जाएगी कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। लगभग 5000 से अधिक पौधे एकत्रित किए गए हैं, जिसे सभी श्रद्धालुओं को वितरण किया जावेगा । आयोजक ने सभी कृष्ण भक्तों से आग्रह  किया कि अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने पहुंचे।

कथा में सांसद, विधायको सहित समाज के प्रदेश पदाधिकारी को भी आमंत्रित किया गया है । बरसात को ध्यान में रखते हुए पंडाल, कथा स्थल मैं बैठक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी की जा रही है। धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे इस अनूठे नवाचार की सर्वत्र सराहना की जा रही है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.