Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Mumbai Howrah Train Accident. Show all posts
Showing posts with label Mumbai Howrah Train Accident. Show all posts

Train Accident : पटरी से उतरी हावड़ा-मुंबई मेल, 3 की मौत, 20 घायल, जानें डिरेल की वजह

No comments Document Thumbnail

Mumbai Howrah Train Accident : झारखंड के चक्रधरपुर में आज सुबह हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. लगभग 18 डिब्बे पटरी से उतरी है. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं कई लोग घायल हैं. इस हादसे के बाद मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग बाधित हो गया है. कई ट्रेनों को दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में रोका गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.


रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजखरसवां से यह ट्रेन जैसे ही बड़ाबाम्बो की ओर बढ़ी, पहले से डिरेल मालगाड़ी के पास यह ट्रेन भी हादसे का शिकार हो गई. हादसे के वक्त डिरेल मालगाड़ी के कई वैगन अभी ट्रैक पर ही थे. इतने में पीछे से आई हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक पर आई और डिरेल होकर इसके वैगन्स भी पहले से डिरेल मालगाड़ी के वैगन्स से टकरा गए. यह पूरी ट्रेन मालगाड़ी से रगड़ते हुए आगे निकल गई. इसके चलते ट्रेन के सभी डिब्बे लुढ़क गए हैं. डीडीसी , सरायकेलाप्रभात कुमार ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए बचाव कार्य तेज कर दिया गया है.

कई ट्रेनों का मार्ग किया गया परिवर्तित
12262 हावड़ा – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस जेसीओ 30.07.24 खड़गपुर – भद्रक – खुर्दा रोड – अंगुल – झारसुगुड़ा रोड – आईबी के माध्यम से।
12130 हावड़ा – पुणे एक्सप्रेस जेसीओ 29.07.24 सीनी – केंदुझारगढ़ – पुरुलिया – हटिया – नीमडीह – राउरकेला के माध्यम से।
12834 हावड़ा – अहमदाबाद जेसीओ 29.07.24 चांडिल – पुरुलिया – हटिया – राउरकेला के रास्ते।
18477 पुरी – योग नगरी ऋषिकेश जेसीओ 29.07.24 चांडिल – बोकारो स्टील सिटी – गोमो के रास्ते।
डीएन ट्रेनें (हावड़ा की ओर)

18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – शालीमार जेसीओ 28.07.24 राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते।
12859 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस – हावड़ा जेसीओ 29.07.24 राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते।
12833 अहमदाबाद – हावड़ा जेसीओ 28.07.24 राउरकेला – हटिया – पुरुलिया – टाटानगर के रास्ते।
13287 दुर्ग-आरा जेसीओ 30.07.24 वाया राउरकेला-नीमडीह-मुरी-कोडरमा-बोकारो स्टील सिटी-गोमो-आसनसोल।
13288 आरा-दुर्ग जेसीओ 29.07.24 आसनसोल-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-कोडरमा-मुरी-नीमडीह-राउरकेला के रास्ते।
अल्प समाप्ति/उत्पत्ति

18110 इतवारी – टाटानगर जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर में शॉर्ट टर्मिनेट (बिलासपुर – टाटानगर के बीच रद्द)।
18109 टाटानगर – इतवारी जेसीओ 30.07.24 बिलासपुर से शुरू (टाटानगर – बिलासपुर के बीच रद्द)।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.