Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सौरभ सचदेव के नेशनल रेफरी चयनित होने पर दी शुभकामनाएं

महासमुन्द । रोवर स्केटिंग फेडरेशन आफ इंडिया में सौरभ सचदेव नेशनल रेफरी चयनित हुए हैं। उनकी इस बड़ी सफलता पर महासमुन्द का नाम रोशन करने पर वार्ड नं. 10 पार्षद एवं भाजपा नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक देवीचन्द राठी, भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन साहू, युवा नेता राकेश सचदेव व पप्पू ठाकुर भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष नन्दू जलक्षत्री, युवा मोर्चा के पदाधिकारीगण कुशाल ठाकुर, अंकुश सिंग गौर, जतिन रूपरेला, रोशन बग्गा, हर्ष गौतम, भुनेश्वर साहू ने वार्ड नं. 10 स्थित उनके निवास पहुंच कर गुलदस्ता भेंटकर बधाई एवं शुभकामनायें दी।



उल्लेखनीय है कि रोलर स्केटिंग फेडरेशन आॅफ इंडिया की प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित हुई थी। जिसमें छत्तीसगढ़ से आल इंडिया में स्केटिंग रेफरी के लिए छत्तीसगढ़ से दो युवाओं का सेलेक्शन हुआ जिसमें से सौरभ सचदेव महासमुन्द ने सफलता हासिल की। पुरे भारत से 138 युवा विभिन्न प्रान्तों से भाग लिये थे जिसमें 32 लोग ही सफल हो पाये उसमें से छत्तीसगढ़ से मात्र 2 लोग का चयन हुआ इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा थी । सचदेव छात्र जीवन में केन्द्रीय विद्यालय के नेशनल रेफरी में कास्य पदक प्राप्त कर चुके हैं।


पार्षद देवीचन्द राठी ने बताया कि 24 वर्षीय सौरभ वार्ड नं. 10 के निवासी है। युवा जीवन में संघर्ष के बावजूद यह मुकाम हासिल करना गौरव की बात है।  सचदेव जब जवानी की दहलीज पर कदम रखे तो उनके पिता  हरि सचदेव का साया उनके उपर से उठ गया। परिवार की बागडोर उनके उपर आ गयी वर्तमान में गोलबाजार में उनका फुट वेयर का व्यापार है जिसे भलीभांति निभा रहे है। इन सब व्यस्तता के बावजूद खेल में भी अपनी प्रतिभा निखार रहे है। 18 वर्ष की उम्र से अब तक जरूरतमंद बीमार लोगों को इन्होने 10 बार रक्तदान भी किया है। आने वाले वर्ष में होने वाले इन्टरनेशनल रेफरी प्रतियोगिता में शामिल होने की बात सौरभ ने कही है। रिवाइडल स्कूल में रोवर स्केटिंग के प्रशिक्षक भी है तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य भी है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.