रायपुर : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार देर रात छत्तीसगढ़, राजस्थान, झारखंड, पंजाब समेत दस राज्यों के राज्यपालों की नई नियुक्ति की। हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वहीं, संतोष गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे। रमन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
रमन डेका, राज्यपाल-छत्तीसगढ़. |
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल की प्रोफाइल
वे लोकसभा में अध्यक्षों के पैनल के सदस्य भी थे. साथ ही डेका परामर्श समिति के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे. साथ ही वे विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य भी रहे. 2006 में रमन डेका असम बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके है. राष्ट्रीय स्तर पर भी वे कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं. राजनीति के साथ-साथ वे सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भी रूचि रखते हैं.
रमन डेका का राजनीतिक जीवन
1974 गौहती विश्वविद्यालय के न्यायालय सदस्य
1977 असम में जनता पार्टी के महासचिव
1980 बीजेपी के संस्थापक सदस्य
2005 भाजपा के राज्य महासचिव, प्रवक्ता, मेघालय में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी समिति और प्रभारी के सदस्य
2006 असम बीजेपी के राज्य अध्यक्ष
2009 पांचवीं लोकसभा में चुना गया
2010 भारत – भूटान संसदीय मित्रता समूह के सदस्य, डोनेर और खान मंत्रालय के तहत परामर्श समिति के सदस्य
2014 गृह मामलों पर स्थायी समिति के सदस्य, विदेश मंत्रालय और विदेश एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सदस्य, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के केंद्रीय सलाहरकार समिति के सदस्य
2015 अनुमान समिति -2 समिति के सदस्य