Delhi Coaching Incident : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के सतपाल भाटिया मार्ग, बड़ा बाजार मार्ग पर स्थित एक बेसमेंट में बारिश/ड्रेन के पानी भर जाने की वजह से बड़ा हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि ड्रेन का पानी 'राऊज आईएएस स्टडी सेंटर' के बेसमेंट में घुस गया जिसमें 3 छात्रों की मौत हो गई है.
मृतक छात्रों की पहचान तानिया सोनी (तेलंगाना), श्रेया यादव (UP) और नेविन डालविन (केरल) के तौर पर हुई है. दिल्ली अग्निशमन विभाग (DFS) के मुताबिक, शनिवार शाम करीब सात बजे राव आईएएस स्टडी सेंटर कोचिंग में जलभराव की सूचना मिली थी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. इस बात की जांच की जा रही है कि पूरे बेसमेंट में पानी कैसे भर गया?
अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच से पता चला है कि बेसमेंट में एक लाइब्रेरी थी, जहां करीब 30-35 छात्र-छात्राएं मौजूद थे. उन्होंने बताया कि बेसमेंट में बड़ी मात्रा में पानी भरा था और फंसे हुए छात्रों को बाहर निकालने के लिए रस्सियों का सहारा लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने पर वहां रखा फर्नीचर तैरने लगा, जिससे बचाव रेस्क्यू में दिक्कत हुई.
उधर, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, यह घटना कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.