प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में कर्नाटक में 108 जड़ी बूटियों से बनने वाले आयुर्वेदिक तेल की तारीफ की थी. कर्नाटक के हक्की पीक्की समाज के लोग यह तेल बनाते हैं. चलिए जानते हैं किन चीजों से बनाया जाता है यह तेल और इसे बालों में लगाने के फायदे.
आपको बता दें कि इस तेल में सेमेथी, नीलमबारी, भृंगराज, लैवेंडर, ब्राह्मी, चिरायता, लाजवंती, आंवला, एलोवेरा जैसी कुल 108 जड़ी बूटी का इस्तेमाल किया जाता है। ये सभी जड़ी बूटियां हमारे बालों के लिए इतनी ज्यादा फायदेमंद होती हैं कि अगर आप इनका इस्तेमाल कर लें, तो बालों की कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं। इनमें में ये 3 जड़ी बूटियां तो ऐसी हैं जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद हैं।