रायपुर। राजधानी रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Raipur) में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन शनिवार सुबह मुख्यमंत्री साय ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के साथ योगाभ्यास किया.
बता दें कि देश में विषय विशेषज्ञों के साथ बौद्धिक विमर्श और चिंतन शिविर गुजरात में आयोजित किया गया था। इसके बाद देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी राज्य का पूरा मंत्रिमंडल प्रदेश को संवारने एवं विकास को नया आयाम देने अपने क्षेत्र के माने हुए आईआईएम के विषय विशेषज्ञों से संवाद कर रहा है।