Lok Sabha Election Result 2024 : हैदराबाद लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ इस बार भाजपा ने हिंदुत्व के लिए मुखर रहने वाली माधवी लता पर भरोसा जताया है। राजनीति के लिहाज से बात करें तो उनका अनुभव बेहद कम है। हालांकि हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर वह सुर्खियों में रहती हैं। अब हैदराबाद जैसी सीट से नामांकन भरना इन्हें और लोकप्रिय बना रहा है। अगर बात हैदराबाद सीट की करें तो यह ओवैसी का गढ़ मानी जाती है।
इस सीट पर 1984 से ओवैसी परिवार का कब्जा रहा है। भाजपा ने पहली बार हैदराबाद सीट से किसी महिला को टिकट दिया है और वह भी ऐसी महिला जो सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के मुद्दों पर काफी मुखर दिखाई पड़ती हैं। इससे पहले भाजपा ने भगवत राव यहां से उम्मीदवार बनाया था लेकिन ओवैसी के सामने उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। 13 मई को हैदराबाद सीट पर मतदान कराए गए। आज मतों की गिनती हो रही है।