Murder in bhopal : एक पति ने पहले अपनी पत्नी का गला दबाया, जब उसकी सांसें उखड़ गईं तो उसके शव के टुकड़े-टुकड़े करके उन्हें पैक करके ऑटो से दूर ले गया और कुछ भाग जला दिया, कुछ दफना दिया। हत्या की यह खौफनाक वारदात को भोपाल में एक पति ने अंजाम दिया है। बस बात इतनी सी थी कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा था। आरोपी भोपाल में आटो चलाता है।
भोपाल के निशातपुरा पुलिस के अनुसार 22 साल की सानिया खान 21 मई को गायब हो गई थी। उसके मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद से ही पति नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना भी गायब था। बाद में पुलिस ने उसके हिरासत में लिया तो नदीम ने शनिवार को पत्नी सानिया खान की हत्या करना कबूल लिया। उसने पुलिस के सामने जो खुलासे किये उसे सुनकर अफसर भी हतप्रभ रह गए।