Exit Poll: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर आए एग्जिट पोल पर कहा कि इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, ''हमें अभी इंतजार करना होगा। हमें पूरी उम्मीद है कि नतीजे एग्जिट पोल के बिल्कुल उलट रहने वाला है।
सोनिया समेत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी तमिलनाडु के पूर्व CM दिवंगत एम. करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी और कहा, "तमिलनाडु के एक महान नेता - जिन्होंने तमिल लोगों की संस्कृति, भाषा की रक्षा की. आज यहां आना सम्मान की बात है."
इससे पहले एग्जिट पोल को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि यह एग्जिट पोल नरेंद्र मोदी की फैंटेसी पोल है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा था कि सिद्दू मूसेवाला का गाना नहीं सूना यानी की इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही हैं।