CG POLITICS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल को फिर दिल्ली जा रहे हैं। साय कैबिनेट मंत्रियों के संभावित नामों की सूची लेकर कल सुबह ही दिल्ली जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ खाली पड़े 2 मंत्री पद के लिए मौजूदा वक्त में एक अनार-सौ बीमार वाली स्थिति है।
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यहीं है कि क्या मुख्यमंत्री साय आगामी निकाय चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार का रिस्क लेंगे ? या फिर लोकसभा चुनाव की तरह ही नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम लहराने के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार पर अंतिम और फाइनल मुहर लगेगी ?
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही राजनीतिक घटनाक्रमों पर गौर करे, तो सबसे पहले बृजमोहन अग्रवाल के मंत्रिमंडल से इस्तीफ की अटकलों ने सबका ध्यान खींचा। बृजमोहन अग्रवाल के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के बाद अगले शिक्षा मंत्री को लेकर राजनीतिक गलियारों से लेकर ब्यूरोक्रेंसी तक चर्चाओं का दौर सरगर्म रहा।