रायपुर : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक दंतैल हाथी की एंट्री हो गई है। हाथी की मौजूदगी से वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाया हुआ है। लोगों को हाथी से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है।
हाथी की एंट्री से ग्रामीण क्षेत्रों में अलर्ट मोड पर वन विभाग। वहीं यह दंतैल हाथी घुसरिया में एक ग्रामीण के घर को भी नुकसान पहुंचाया। साथ ही घर में रखे शक्कर और अनाज को चट कर गया। वहीं ग्रामीणों के अनुसार इस दौरान हाथी कई बार अक्रामक भी नजर आया।