Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

चलती ट्रेन में बीवी को तीन तलाक देकर फरार हुआ शौहर, FIR दर्ज

 Triple Talaq :  यूपी के कानपुर देहात से तीन तलाक का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कानपुर देहात से भोपाल जा रही मुस्लिम महिला को उसके पति ने चलती ट्रेन में तीन तलाक दे दिया। फिर ट्रेन में ही उसे छोड़कर चला गया। मूलरूप से राजस्थान की रहने वाली पीड़िता ने अब आरोपी पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। 


ये मामला पुखरायां क्षेत्र के एक कस्बे का है। एक महिला ने बताया कि जवाहर नगर के रहने वाले अशरद पहले से शादीशुदा था। इसके बावजूद उसने बिना बताए 12 जनवरी 2024 को उसके साथ दूसरी शादी कर ली। निकाह के कुछ दिन बाद से ही वह दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा। भोपाल में नौकरी कर रहे अशरद कुछ दिन पहले ही बीवी को लेकर पुखरायां अपने गांव आया था। 

आरोप है कि अशरद ने मां के साथ मिलकर दहेज का दबाव बनाने लगा। जिसके चलते उसने बीवी से कहा कि वह उसे छोड़ दे। इस पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने समझौता करा दिया। समझौते के मुताबिक 28 अप्रैल को पीड़िता पति, मामा अकील अहमद, ससुर नफीसुल हसन और सास कामिनी परवीन के साथ भोपाल जा रही थी। इस बीच चलती ट्रेन में अशरद ने तीन तलाक देकर उसे छोड़कर वहां से भाग गया।

महिला उसे देर तक इधर-उधर ढूंढती रही लेकिन जब कहीं पता नहीं चल सका तो उसने जीआरपी को अपनी आपबीती सुनाई। जिस पर जीआरपी ने झांसी में उसे उतारकर पुखरायां वापस भेज दिया। पीड़िता ने यहां आकर पुलिस को सारी बात बताई। इस मामले कोतवाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.