Israel Attack Iran : इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है. अमेरिकी मीडिया ने ये दावा किया है. ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के पास धमाके सुने गए हैं. इजराइल ने ईरान पर पलटवार 14 अप्रैल के हमले के बाद किया है. दोनों देशों में तनाव की शुरुआत 1 अप्रैल को हुई थी. इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर हमला किया था. इसके बाद 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल पर पलटवार किया और अब इजराइल ने उस हमले का जवाब दिया है.
कुछ वीडियो में देखा गया है कि ईरान के शहर में उसका एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है. शुरुआती खबरों के मुताबिक इजराइल का ये हमला इस्फहान में हुआ है, इसी शहर में ईरान का न्यूक्लियर प्लांट हैं. हमले के बाद ईरान ने अपने वायु क्षेत्र में सभी फ्लाइट के आने जाने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद क्षेत्र में डर का महौल बन गया है.