रायपुर : छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला को, इस साल का 'ग्रीन नोबल' कहा जाने वाला प्रतिष्ठित गोल्डमैन अवार्ड दिया जाएगा. इसकी घोषणा आज अमरीका में की गई.
गोल्डमैन अवार्ड दुनिया में पर्यावरण संरक्षण का काम करने वालों को दिया जाता है. इस साल एशिया से आलोक शुक्ला का चयन किया गया है. हसदेव अरण्य में पिछले एक दशक से आदिवासियों के साथ कंधा से कंधा मिला कर संघर्ष कर रहे आलोक शुक्ला और उनके साथियों के प्रतिरोध के कारण राज्य सरकार को लेमरु एलिफेंट रिजर्व घोषित करना पड़ा, जिसके कारण जंगल का एक बड़ा इलाका संरक्षित हो पाया. इसी तरह हसदेव के आंदोलन के कारण अभी तक केवल एक कोयला खदान परसा ईस्ट केते बासन ही हसदेव में शुरु हो पाया है.
हसदेव के आंदोलन के कारण दुनिया भर में पर्यावरण प्रेमियों ने हसदेव अरण्य के जंगलों को बचाने की अपील की है, जिसके कारण राज्य और केंद्र की सरकार, नए खदानों को मंजूरी देने से बचती रही हैं. हसदेव में लगातार चल रहे संघर्ष के कारण मध्य भारत का फेफड़ा कहा जाने वाला हसदेव अब तक सुरक्षित है।