CG Cyber Fraud : डी मेट अकाउंट खुलवाकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक सेवानिवृत एएसपी से 1 करोड़ 29 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस और साइबर टीम ने 6 आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। ये सभी ठग अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस की मानें तो बचने के लिए आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहे थे। ये सभी भोले-भाले लोगों को शेयर ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफे का लालच देकर अपने झांसे में लेते थे और फिर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
पद्यमनाभपुर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 406, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया है।दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि दुर्ग के पद्मनाभपुर में सेवानिवृत्त रोहित बघेल एएसपी से 1 करोड़ 29 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया था। टीम ने प्रार्थी से पूरी जानकारी एकत्रित कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में रहकर अपराध को अंजाम दिया है और पैसों का आहरण एक खाता से दूसरे खाता में ट्रांसफर कर मध्य प्रदेश के छत्तरपुर, ग्वालियर, राजनगर, भोपाल, झांसी (उ.प्र.) से एटीएम के माध्यम से निकाल रहे हैं। आरोपी ठगी के पैसों से ऐश कर रहे थे।