Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गरियाबन्द में गांजा की सप्लाई करने वाली 3 महिला गिरफ्तार

Document Thumbnail

 CG CRIME : आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिला गरियाबन्द क्षेत्रांन्तर्गत् अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर) शिंकजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के ताक में पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक होकर अवैध कार्यवाही रोकने हेतु पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मैनपुर शिव शंकर हुर्रा द्वारा टीम गठित कर टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था।


आज दिनाँक को ज़रिए मुखबिर सूचना मिला कि 03 महिला संदेही के द्वारा NH130C ग्राम बोईरगांव के पास थैला तथा बैग में अवैध रुप से गांजा रखे बस का इंतजार करने की सूचना प्राप्त हुआ था। उक्त सूचना तस्दीक हेतु थाना से पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताएं हुलिया के आधार पर तीन महिलाओं को संबंधित घटनास्थल में घेराबंदी कर पकड़ा गया।

महिलाओं के पास रखें थैला एवं ट्रॉली बैग के अंदर रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं देने पर समक्ष गवाहों के महिलाओं के थैला एवं ट्रॉली बैग का तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान बैग एवं ट्रॉली बैग के अंदर रखे गांजा मादक पदार्थ पाया गया,

उक्त गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना बताया महिला पुलिस बल द्वारा महिलाओं की बारी-बारी से तलाशी लेने पर महिलाओं के बैग से 10 किलो ग्राम का अलग-अलग कुल 30 किलो ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ रखना पाया गया कीमती लगभग 300000 ₹ एवं मोबाइल को समक्ष गवाहन के जप्त किया गया। उक्त महिला आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर शिवशंकर हुर्रा,ASI जोहन राम ध्रुव, ASI नकुल सिदार, आर. कोमल घृतलहरे, यादराम पटेल, जितेंद्र परिहार, शिवलाल तिर्की, महिला आर. धनेश्वरी साहू, नीलम यादव की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी का नाम

(1) सीमा खान पति जुबेर खान उम्र 40 साल साकिन बदुरहा टोला थाना बेरिया जिला बलिया (उ.प्र.)
(2) लक्ष्मी पति अजय कुमार मिस्त्री उम्र 32 साल साकिन बेरिया ,थाना बेरिया जिला बलिया (उ.प्र.)
(3) कमलावती देवी पति विष्वकर्मा साह उम्र 40 साल साकिन लक्ष्मीपुर पालपुर लालगंज थाना बेरिया जिला बलिया (उ.प्र.)

जप्त मशरुका
30 किलो ग्राम गांजा कीमती 03 लाख रु पए ।
03 नग मोबाइल

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.